माँ बगलामुखी की साधना कर अपना जीवन सफल बनायें
यदि आप भगवती की साधना से सम्बंधित कोई भी मार्गदशन प्राप्त करना चाहते हैं तो श्री योगेश्वरानंद जी से +91-9540674788 पर संपर्क कर सकते हैं अथवा shaktisadhna@yahoo.com पर ईमेल कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए www.anusthanokarehasya.com पर जाएँ।
माँ बगलामुखी की साधना करने के लिए सबसे पहले एकाक्षरी मंत्र ह्ल्रीं की दीक्षा अपने गुरुदेव के मुख से प्राप्त करें। एकाक्षरी मंत्र के एक लाख दस हजार जप करने के पश्चात क्रमशः चतुराक्षरी, अष्टाक्षरी , उन्नीसाक्षरी, छत्तीसाक्षरी (मूल मंत्र ) आदि मंत्रो की दीक्षा अपने गुरुदेव से प्राप्त करें एवं गुरु आदेशानुसार मंत्रो का जाप संपूर्ण करें।
यदि एक बार आपने यह साधना पूर्ण कर ली तो इस संसार में ऐसी कोई भी वस्तु नहीं है जिसे आप प्राप्त नहीं कर सकते। यदि आप भोग विलास के पीछे दौड़ेंगे तो आपकी यह दौड़ कभी भी समाप्त नहीं होगी। लेकिन यदि आपका लक्ष्य प्रभु प्राप्ति होगा तो भोग विलास स्वयं ही आपके दास बनकर आपकी सेवा करेंगे। मानव जन्म बड़ी मुश्किल से प्राप्त होता है। इसे व्यर्थ ना गँवाये। हम सभी जानते है कि हम इस संसार से कुछ भी साथ लेकर नहीं जायेगे। यदि आपने यहाँ करोड़ो रुपये भी जोड़ लिए तो भी वो व्यर्थ ही हैं जब तक आप उस परमपिता को प्राप्त नहीं कर लेते। उस परमात्मा कि शरण में जो सुख है वह सुख इस संसार के किसी भी भोग विलास में नहीं है।
Download Baglamukhi Mantra Collection
Please Click Here to Subscribe for Monthly Magazine on Mantra Tantra Sadhana
Ask Your Question
Posted on March 10, 2013, in Baglamukhi Mantra in Hindi and tagged बगलामुखी, बगलामुखी मंत्र, बगलामुखी साधना, baglamukhi, baglamukhi devi puja vidhi, devi baglamukhi, mata baglamukhi, mata baglamukhi puja vidhi, mata baglamukhi sadhna. Bookmark the permalink. 2 Comments.
sir NAMASTE (p.devender reddy)
________________________________
For diksha what to done.