Blog Archives
Dhumavati Jayanti धूमावती जयंती 12 June 2016
12 June 2016 (ज्येष्ठ शुक्ल अष्टमी) को देवी धूमावती जयंती (अवतरण दिवस) है। आप सभी को धूमावती जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं। आप माँ की कृपा से सदैव प्रसन्न रहें एवं भक्ति के मार्ग पर अग्रसर रहें यही माँ धूमावती से हमरी विनती है। जय माता दी।
For mantra diksha and sadhana guidance email to sumitgirdharwal@yahoo.com or call us on 9410030994. Visit http://www.yogeshwaranand.org or http://www.baglamukhi.info
माँ धूमावती की पूजा करते समय ऐसा ध्यान करना चाहिए कि माँ प्रसन्न होकर हमारे सभी रोग , दोष , क्लेश , तंत्र , भूत प्रेत आदि बाधाओं को अपने शूप में समेटकर हमारे घर से विदा हो रही हैं और हमें धन , लक्ष्मी सुख शांति का आशीर्वाद दे रही हैं।
जब दुर्भाग्य , दुःख एवं दरिद्रता लम्बे समय से पीछा कर रही हो तो माँ धूमावती की दीक्षा लेकर उनकी उपासना करनी चाहिए। जब शत्रु मृत्यु तुल्य कष्ट दे रहे हों तो माँ बगलामुखी से साथ धूमावती की उपासना करनी चाहिए।